अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए PNB बैंक से पंजीकरण
दिल्ली- जम्मू-कश्मीर में स्थित बाबा अमराथ की यात्रा के लिए इस बार ऑफ लाइन पंजीकरण की जिम्मेदारी पंजाब नेशनल बैंक #pnbbank को दी गई है। जिसके लिए देशभर में 445 शाखाओं में होने वाले पंजीकरण की जिम्मेदारी पीएनबी को दी गई है। हालांकि, जेके बैंक और यस बैंक की कुछ शाखा में भी पंजीकरण की सुविधा रहेगी। बता दें कि इससे पहले पंजीकरण मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर बैंक से होता था।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतने बड़े स्तर पर पीएनबी से पंजीकरण होगा। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पीएनबी, जेके बैंक और यस बैंक को पंजीकरण की जिम्मेदारी दी है।
श्राइन बोर्ड की ओर से सभी शाखाओं के नाम जारी किए गए हैं। एक सूची बनाकर बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है। इस सूची में हर एक राज्य में तय की गई शाखाओं के नाम हैं। साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि किस तरह से बैंकों में पंजीकरण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें