थका
देने वाली चढ़ाई
बालटाल मार्ग पर
आपको थका देने वाली चढ़ाई मिलेगी। जो आपकी सांस फुला देगी। कई बार तो आपको दो कदम
आगे रखने भी मुश्किल हो जाएंगे। मगर फिर भी यात्री बाबा बर्फानी का नाम लेकर अपने
सफर पर आगे बढ़ते जाते हैं।
खाने-पीने
का बेहद काम इंतजाम
बालटाल मार्ग पर
आपको खाने पीने का बेहद ही कम इंतजाम मिलेगा। जहां पहलगाम मार्ग पर रास्ते में ढेर
सारे लंगर और भंडार लगे होते हैं वो यहां पर आपको नहीं मिलेंगे। इसलिए ये मार्ग
यात्रियों के हौसले की काफी परीक्षा भी लेता है।
पहलगाम
से संकरा रास्ता
बालटाल मार्ग पहलगाम
मार्ग की तुलना में काफी संकर है। कई जगह पर तो आपको सिर्फ पगड़ंगी पर ही चलना
पड़ेगा। जहां सावधानी बरतना बेहद ही जरूरी है। इसलिए आपको बेहद सावधानी पूर्वक ही
सफर करना पड़ेगा। कभी भी यात्रा शुरू पर चप्पल पहनकर ना आएं। साथ ही मजबूत जूते ही
पहनकर चलें, वरना रास्ते में कहीं पर भी जूते टूट गए तो दूसरे नहीं मिल पाएंगे। और
काफी परेशानी होगी। यात्रा मार्ग पर इस तरह की दुकानें महज कुछ ही जगह पर मिलेंगी।
बालटाल
यात्रा मार्ग पर प्राकृतिक रोमांच कम है
बालटाल यात्रा
मार्ग पर पहलगाम की तुलना में रोमांच बेहद ही कम है। जहां आपको पहलगाम मार्ग पर
काफी रोमांच देखने को मिलेगा वो आपको इस रास्ते पर नहीं मिल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें