श्री अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए यात्रियों के पंजीकरण को एक बार फिर 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तीसरी बार पंजीकरण तिथि को बदला गया है।
इससे पहले 15 अप्रैल, 4 मई तक यात्री पंजीकरण को स्थगित किया गया था। बोर्ड की ओर से 23 जून को यात्रा को शुरू किया जाना प्रस्तावित है। श्राइन बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यात्री पंजीकरण की तिथि को स्थगित किया गया है।
मौजूदा लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करना संभव नहीं है। कोविड संकट के चलते यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। अभी तक पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें