28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 1 अप्रैल से यात्रा के लिए पंजीकरण होगा शुरू

 बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। इस बार अमरनाथ यात्रा कोरोना की वजह से स्थगित नहीं होगी। 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है जबकि अमरनाथ यात्रा 22 अगस्त को संपन्न होगी।

 


अमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा 2021 के एक अप्रैल से शुरू हो रहे अग्रिम पंजीकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देशभर में जम्मू-कश्मीर बैंक, येस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की 446 शाखाओं की सूची जारी की है। इसमें जम्मू-कश्मीर में 17 बैंक शाखाओं के शिव भक्तों का पंजीकरण किया जाएगा।


पंजीकरण के लिए कंपल्सरी हेल्थ सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य निदेशालय ने सभी सीएमओ से डॉक्टरों के नाम नामित करने को कहा है। नामित डॉक्टर और चिकित्सा केंद्र से ही प्रमाणपत्र जारी होंगे। 

इस बार भोले के भक्तों के लिए बोर्ड की ओर से सुविधाओं में कई तरह का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें उन्हें बालटाल से दोमेल तक 2.75 किमी मार्ग पर निशुल्क बैटरी कार सेवा भी मिलेगी। जिला जम्मू में पीएनबी बैंक अखनूर, पीएमबी बैंक रिहाड़ी चौक, बीसी रोड, जेएंडके बैंक बख्शी नगर जम्मू, जेएंडके बैंक गांधीनगर जम्मू, जेएंडके बैंक टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर जम्मू में यात्रियों का अग्रिम पंजीकरण होगा।