बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा


बालटाल के रास्ते श्री अमरनाथ गुफा की दूरी 14 किमी है। पहलगाम की तुलना में बालटाल का रास्ते भले ही ढाई गुना कम हो, मगर ये रास्ता काफी कठिन और सीधी चढ़ाई वाला है इसलिए इस रूट से ज्यादा बुजुर्ग और बीमार नहीं जाते हैं।  


थका देने वाली चढ़ाई

बालटाल मार्ग पर आपको थका देने वाली चढ़ाई मिलेगी। जो आपकी सांस फुला देगी। कई बार तो आपको दो कदम आगे रखने भी मुश्किल हो जाएंगे। मगर फिर भी यात्री बाबा बर्फानी का नाम लेकर अपने सफर पर आगे बढ़ते जाते हैं।



खाने-पीने का  बेहद काम इंतजाम

बालटाल मार्ग पर आपको खाने पीने का बेहद ही कम इंतजाम मिलेगा। जहां पहलगाम मार्ग पर रास्ते में ढेर सारे लंगर और भंडार लगे होते हैं वो यहां पर आपको नहीं मिलेंगे। इसलिए ये मार्ग यात्रियों के हौसले की काफी परीक्षा भी लेता है।



पहलगाम से संकरा रास्ता

बालटाल मार्ग पहलगाम मार्ग की तुलना में काफी संकर है। कई जगह पर तो आपको सिर्फ पगड़ंगी पर ही चलना पड़ेगा। जहां सावधानी बरतना बेहद ही जरूरी है। इसलिए आपको बेहद सावधानी पूर्वक ही सफर करना पड़ेगा। कभी भी यात्रा शुरू पर चप्पल पहनकर ना आएं। साथ ही मजबूत जूते ही पहनकर चलें, वरना रास्ते में कहीं पर भी जूते टूट गए तो दूसरे नहीं मिल पाएंगे। और काफी परेशानी होगी। यात्रा मार्ग पर इस तरह की दुकानें महज कुछ ही जगह पर मिलेंगी।




बालटाल यात्रा मार्ग पर प्राकृतिक रोमांच कम है

बालटाल यात्रा मार्ग पर पहलगाम की तुलना में रोमांच बेहद ही कम है। जहां आपको पहलगाम मार्ग पर काफी रोमांच देखने को मिलेगा वो आपको इस रास्ते पर नहीं मिल पाएगा।

 

 


अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और रजिस्ट्रेशन

अगर आप श्री अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इस लिंक http://www.jksasb.nic.in/ पर क्लिक कर ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है।। 

श्री अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मई तक स्थगित/ Registration for Shri Amarnath Yatra 2020 is postponed till 17 May, 2020



श्री अमरनाथ यात्रा 2020 के लिए यात्रियों के पंजीकरण को एक बार फिर 17 मई तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते तीसरी बार पंजीकरण तिथि को बदला गया है। 


इससे पहले 15 अप्रैल, 4 मई तक यात्री पंजीकरण को स्थगित किया गया था। बोर्ड की ओर से 23 जून को यात्रा को शुरू किया जाना प्रस्तावित है। श्राइन बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यात्री पंजीकरण की तिथि को स्थगित किया गया है। 





मौजूदा लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करना संभव नहीं है। कोविड संकट के चलते यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। अभी तक पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक पर तैयारियां शुरू नहीं हो पाई हैं।