अमरनाथ यात्रा 2020 पर फिलहाल स्थिति साफ नहीं

दिल्ली- नीरज राठी बाबा बर्फानी की प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा 2020 इस बार होगी या नहीं इस पर फिलहाल स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं है। श्राइन बोर्ड ने फिलहाल यात्रा के लिए पंजीकरण पर 4 मई तक के लिए रोक लगा रखी है। कोरोना की वजह से 3 मई तक देशभर में लॉकडाउन है। उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की इस बार अमरनाथ यात्रा होगा या फिर स्थगित की जाएगी। ऐसे में हम सभी भक्तों से यही गुजारिश करेंगे कि वो फिलहाल धैर्ये बनाए रखें। सरकार तभी कोई फैसला ले पाएगी जब स्थिति सामान्य होगी।
अमरनाथ यात्रा मार्ग 

कम समय में कैसे हो पाएंगे अमरनाथ में इंतजाम- अमरनाथ यात्रा माैर्ग से लेकर पवित्र गुफा तक यात्रा शुरू होने से 2 महीने पहले ही तमाम तैयारियां शुरू हो जाती है। मगर इस बार लॉकडाउन की वजह से तमाम तैयारियां अधूरी ह हैं। यात्रा मार्ग पर ढेर सारे लंगर और भंडारे चलते हैं। जिसकी तैयारी अभी तक नहीं हुई है। इसके अलावा पहलगाम बेस कैंप में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होती है वो अभी तक नहीं हुई हैं।तो वहीं यात्रा मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालक भी आस लगाए बैंठे हैं।